ग्राम पंचायत सदस्य के आवेदन जमा करने आये ग्रामीणों ने ब्लॉक के अधिकारियों पर लगाया सांठगांठ कर चालान ना जमा करने का आरोप

ग्राम पंचायत सदस्य के आवेदन जमा करने आये ग्रामीणों ने ब्लॉक के अधिकारियों पर लगाया सांठगांठ कर चालान ना जमा करने का आरोप
हमीरपुर जनपद में राठ के खंड विकास कार्यालय में ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर अपना पर्चा जमा कराने आये ग्रामीण ने बीडीओ पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एक तरफा ग्राम पंचायत सदस्य के चालान व पर्चे जमा करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। पहाड़ीगढ़ी गांव के निवासी ने डीएम व एसडीएम सहित उच्चाधिकारियों से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
राठ ब्लॉक के अंतर्गत पहाड़ीगढ़ी गांव के निवासी आसाराम पुत्र रामस्वरूप ने बताया कि, गांव की विषम पत्नी अमर सिंह, शत्रुघ्न, सिद्ध गोपाल, उमाशंकर, रजनी, मुन्नी, बृजनंदन, बैजनाथ, उमा, राम सजीवन, राधाचरण आदि लोग ग्राम पंचायत सदस्य का फार्म भरने के लिए ब्लाक कार्यालय में गये हुए थे। आरोप लगाते हुए बताया ग्राम प्रधान से सांठगांठ कर खण्ड विकास अधिकारी ने उक्त सभी लोगों के चालान जमा नहीं किए। तथा इन्हें बैंक से चालान जमा करने की बात कही गई। बताया कि, रविवार के दिन बैंक अवकाश होने के कारण उक्त सभी लोग परेशान रहे। आसाराम ने बताया बैंक का अवकाश होने के कारण खंड विकास अधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी से फार्म जमा करने की गुहार लगाई लेकिन उन्होंने फार्म जमा नहीं किए। जबकि प्रधान पक्ष ,के अन्य लोगों की रसीद काटी गई। पंचायत सदस्य बनने का सपना देख रहे आवेदनकर्ताओं ने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी से शिकायत करते हुए जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। खंड विकास अधिकारी अशोक यादव ने बताया कि फीस जमा करने का समय 2 बजे तक का था। 3 बजे से चालान जमा किए गए। यह लोग समय पर नहीं आए थे इसलिए चालान जमा करने से इनकार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *