गेंहूं खरीद केन्द्रों में गेंहूं की खरीद ना होने से आक्रोशित किसानों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गेंहूं खरीद केन्द्रों में गेंहूं की खरीद ना होने से आक्रोशित किसानों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। हमीरपुर जनपद की राठ तहसील में आज शनिवार को दर्जनों किसानों ने सरकारी गेंहूं खरीद केंद्रों में गेंहूं की खरीद ना होने के चलते एसडीएम अशोक कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि, राठ क्षेत्र में बनाये गये सभी गेंहूं खरीद केंद्रों पर व्यवस्थाएं बहुत ही गड़बड़ हैं। तथा केंद्रों में जमकर लूट खसोट व दलालों के बोलबाला है। बताया कि, वह लोग एक एक माह से अपना गेंहूं बेचने के लिए घूम रहे हैं लेकिन गेंहूं खरीद केंद्रों में उनका गेंहूं नही खरीदा जा रहा है। बल्कि केंद्रों में मौजूद दलालों व व्यापारियों के गेंहूं को तत्काल खरीदा जा रहा है। गेंहूं ना खरीदे जाने से नाराज किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अतिशीघ्र ही गेंहूं की तुलाई कराये जाने की गुहार लगाई है।इस दौरान कामता राजपूत, विनोद कुमार राजपूत , व रामचन्द्र, के अलावा दर्जनों किसान मौजूद रहे।