प्रभारी मंत्री डॉ जीएस धर्मेश ने डीएम सहित जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की
प्रभारी मंत्री डॉ जीएस धर्मेश ने डीएम सहित जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
___________________
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा-(नेटवर्क टाइम्स न्यूज़)-
बैठक में प्रभारी मंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जनता की शिकायतें सुनीं तथा सम्बन्धित को शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस मौके पर डीएम ने कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि जनपद में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रही जबकि यहां से हमीरपुर, बाँदा, चित्रकूट, छतरपुर, हाथरस आदि को ऑक्सीजन उपलब्ध करायी गयी है।जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी से लड़ने में अपना शतप्रतिशत योगदान दिया।यही वजह है कि कोरोना पर हम नियंत्रण पा सके।जिले में 45 वर्ष से ऊपर के 50 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है जिसकी संख्या 86784 है।18 से 44 वर्ष के लगभग 3000 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है।इसके अलावा 3000 हेल्थ केअर वर्कर तथा 5053 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेट किया जा चुका है।माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा हेल्थ सेंटर्स को कायाकल्प कराने के निर्देश दिए गए हैं यह कार्य प्रगति पर है।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री जी ने कोविड के दौरान जिला प्रशासन द्वारा किये उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की और कहा कि सभी लोग बधाई के पात्र हैं।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पेयजल, विद्युत, राशन कार्ड, अवैध शराब की बिक्री, अवैध खनन आदि के बारे में अवगत कराया गया।अवैध शराब की बिक्री को लेकर उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग पूरे जनपद में निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करे कि कहीं भी अवैध शराब की बिक्री न हो।प्रतिदिन निरीक्षण किया जाए और स्टॉक और बिक्री के आंकड़े तलब किये जायें।डीएसओ को निर्देश दिए कि पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक पात्र व्यक्ति को राशन मिले और घटतौली आदि को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए।एडीएम नमामि गंगे को निर्देश दिए गए कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाही करें तथा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के नियमित समीक्षा करते रहें।आम जनमानस को पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए।पाइपलाइन में लीकेज की शिकायतें हैं जिन्हें गंभीरता से लिया जाए और एक एक बूंद पानी का सदुपयोग किया जाए।खनन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह के कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वे मनमानी न करें और शासन के दिशा- निर्देशों के अनुरूप ही कार्य करें।खनन क्षेत्रों में प्रदूषण को कम करने के उपाय किये जायें, जो खनन कारोबारी शासन के अनुरूप कार्य न करता हो उन पर कड़ी कार्रवाही की जाए।इस मौके पर प्रभारी मंत्री जी ने भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर ग्राम भंडरा के लेखपाल तथा विद्युत विभाग के जेई खरेला अम्बिका पटेल पर कड़ी कार्रवाही करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जिले में किसी का भी उत्पीड़न न होने पाए, जो अधिकारी/ कर्मचारी जानबूझकर कर लोगों का शोषण करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाही करने में किसी भी प्रकार हिचक नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, कॉपरेटिव के चैयरमेन चक्रपाणि त्रिपाठी, नगर पालिका महोबा चैयरमेन प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व आरएस वर्मा, एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग, सीएमओ डॉ एम के सिन्हा, एएसपी आर एक गौतम, एसडीएम सदर मो अवेश, सूचना अधिकारी सतीश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।