आरबीपीएस का वर्चुअल समर कैम्प जारी,जूनियर स्टूडेंट्स ने गढे विज्ञापन और बेचे प्रोडक्ट

आरबीपीएस का वर्चुअल समर कैम्प जारी,जूनियर स्टूडेंट्स ने गढे विज्ञापन और बेचे प्रोडक्ट

विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
____________________
ब्यूरो रिपोर्ट/कुलपहाड/महोबा-
कुलपहाड़ नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल द्वारा छात्रों की प्रतिभा को उभारने के लिए आयोजित वर्चुअल समर कैम्प में जूनियर कक्षाओं के छात्रों ने प्रोडक्ट सेलिंग कांपटीशन के तहत विज्ञापन बनाकर उसका जोरदार तरीके से प्रस्तुतिकरण किया ।
समर कैम्प के दूसरे दिन जूनियर वर्ग में प्रोडक्ट सेलिंग विथ एडवरटाइजमेंट काम्पटीशन में छात्र छात्राओं ने बढ चढकर भागेदारी की .
तबाना दानिश ने हैंडवाॅश , प्रिया गुप्ता ने सेनेटाइजर , कंगना नगरिया ने कास्मेटिक क्रीम , महक श्रीवास ने फेस क्रीम , हार्दिक ने बिस्किट , अंशुमन कार्तिक ने साइकिल और घडी , अनन्या सिंह ने लैपटाॅप , श्रद्धा गुप्ता ने गर्मी से राहत दिलाने के लिए कूलर , सानिया फीरोज ने मोबाइल लांचिंग के अलावा प्रियांशु , दीप व अंश ने कोरोना से बचाव पर विज्ञापन का प्रस्तुतितरण किया ।
राजेश ने वाशिंग पावडर , रिया निगम ने नीम साबुन इसके अलावा हसन खान , मो. नाजिम व ध्रुव ने भी प्रोडक्ट सेलिंग कांपटीशन में प्रतिभाग किया ।
संचालन समन्वयक मो. अरशद ने किया ।प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने इस अवसर पर स्टूडेंट्स से कहा कि किसी प्रोडक्ट को बनाना आसान है ।सबसे कठिन होता है बेचना ।और विज्ञापन प्रोडक्ट सेलिंग का सबसे सशक्त माध्यम होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *