बाल गोपालों ने दिखाई देश की सांस्कृतिक विविधता
*बाल गोपालों ने दिखाई देश की सांस्कृतिक विविधता*
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
____________________
ब्यूरो रिपोर्ट/कुलपहाड/महोबा(नेटवर्क टाइम्स न्यूज़)-
आरबीपीएस का समर कैम्प आज दूसरे दिन भी रंगत पकडता जा रहा है । बडे मियां तो बडे मियां छोटे मियां सुभानअल्ला वाली कहावत को विद्यालय के प्राइमरी स्टूडेंट साबित कर रहे हैं। जब बारी आई देश के अलग अलग प्रांतों की सांस्कृतिक विविधता को पेश करने की तो लिटिल मास्टर्स ने कमाल कर दिया। अलग अलग राज्यों की वेशभूषा में सजे बच्चों ने न केवल उन राज्यों के बारे में बखान किया बल्कि संबंधित राज्य की पोशाक पहनकर वहां की झलक दिखला दी । देवांग सोनी और स्पर्श अग्रवाल ने तमिलनाडु तो अविका हैदराबादी अंदाज में नजर आईं।श्रव्या सोनी , अनुष्का नामदेव , आस्था सोनी , जोया राईन , अंश मिश्रा , जैनब , अथर्व सोनी , शुभम अग्रवाल , अभय सिंह , अभिनव चौबे , राघव चौबे , नव्या , अंशिका पटेेल और अंशिका राज सिंह ने कमाल की प्रस्तुति दी।
प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने बच्चों से आह्वान किया कि वे दूसरे बच्चों की प्रस्तुतियों को देखें और उनसे भी सीखने का प्रयास करें।