प्रभारी मंत्री ने किया महोबा का दौरा,कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए प्रयासों का लिया जायजा
*प्रभारी मंत्री ने किया महोबा का दौरा,कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए प्रयासों का लिया जायजा*
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
____________________
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा (नेटवर्क टाइम्स न्यूज़)-
जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ जी एस धर्मेश जी ने डीएम सत्येंद्र कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कबरई विकासखण्ड के गांव चांदौ- चंदपुरा तथा पचपहरा में नव निर्वाचित प्रधान तथा ग्रामीण जनता से संवाद कर कोविड19 महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए प्रयासों का जायजा लिया।
चांदौ- चंदपुरा में डीएम ने कोविड19 महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए प्रयासों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए कहा कि जिले में कोविड मरीजों का घर-घर सर्वे करने के लिए 622 टीमों का गठन किया गया तथा गंभीर मरीजों की निगरानी हेतु आरआरटी टीमों द्वारा अच्छा कार्य किया गया।उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरती गयी और शिक्षकों व आशाओं के मदद से प्रतिदिन 2000 से ज्यादा मेडीकेशन किटों को वितरित किया गया।उन्होंने कहा माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हम लोगों ने कोविड19 के खिलाफ लड़ाई लड़ी और विजय पाई।कोविड19 में चांदौ- चंदपुरा गांव में प्रभावी कार्रवाही की गयी, यहां अब तक 13 लोग पॉजिटिव हुए और सभी पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं।उन्होंने कहा कि कोरोना से जीतने में ग्राम निगरानी समितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।यह मॉडल पूरी तरह से सफल रहा है और अब यही मॉडल अन्य प्रदेशों द्वारा भी अपनाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि चांदौ- चंदपुरा गांव के 45 वर्ष के ऊपर के मात्र 50 लोगों ने ही टीकाकरण कराया है जबकि यहां 250 से अधिक लोग 45 वर्ष से ऊपर के हैं।उन्होंने टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने में सहयोग की अपील की।
चांदौ- चंदपुरा व पचपहरा में लोगों से संवाद करते हुए माननीय मंत्री जी ने जिला प्रशासन की सराहना की।कहाकि कि महोबा द्वारा कोविड19 महामारी में उत्कृष्ट कार्य किया गया है जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में महोबा जनपद प्रथम स्थान पर है।इस जिले में कोरोना का कोई भी गंभीर मरीज नहीं है, जिला अस्पताल में बैड खाली पड़े हैं।जनपद कोरोना से मुक्ति पाने के कगार पर है।यहां की रिकवरी रेट सबसे अच्छी है।उन्होंने कहा कि कोरोना से पूरी तरह से जीतने के लिए टीकाकरण अत्यावश्यक है, इसलिए किसी भी प्रकार के भ्रम में न पड़ें और सभी लोग एक-दूसरे को जागरूक करते हुए टीकाकरण कराएं।कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है।उन्होंने कहा कि कोई भी टीका बुरा नहीं है जो भी आपको लगाया जाए उसे लगवाएं, अफवाहों से बचें और टीकाकरण जरूर करवाएं।उन्होंने कहा कि जो भी अपना टीकाकरण करा लेगा वही कोरोना से सुरक्षित रहेगा।भ्रमण के दौरान माननीय मंत्री जी ने दोनों ग्रामों में कोरोना की मेडीकेशन किटें वितरित कीं साथ ही पचपहरा के तालाब को देखा तथा यहां के कारगिल शहीद स्व श्री जगदीश प्रसाद यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, एडीएम आरएस वर्मा, एएसपी आर के गौतम, सीएमओ डॉ एम के सिन्हा, डीडीओ आरएस गौतम, पीडी डीएन पांडेय, एसडीएम सदर मो अवेश सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।