लोहिया आर्मी ने सरकार से बक्सवाहा के जंगलों से हरे भरे पौधों को ना काटे जाने की मांग की
लोहिया आर्मी ने सरकार से बक्सवाहा के जंगलों से हरे भरे पेड़ को ना काटे जाने की मांग की।
मध्य प्रदेश जनपद छतरपुर के बक्सवाहा क्षेत्र में हीरा कंपनी के द्वारा हरे-भरे जंगलों को काटने का मुद्दा अब तूल पकड़ता जा रहा है। बक्सवाहा के मामले में लोहिया आर्मी के संयोजक एवं राजनैतिक विश्लेषक चौ० रोहित सिंह यादव जी के द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया गया कि जिला छतरपुर के बक्सवाहा में हीरा कंपनी के द्वारा हरे-भरे जंगलों की कटाई की जानी है जिसका लोहिया आर्मी विरोध करती है।
लोहिया आर्मी ने प्रेस नोट के माध्यम से कहा कि जहां एक तरफ देश में करोना महामारी फैली है वहीं लोगों को ऑक्सीजन देने वाले जीवनदायिनी हरे भरे पेड़ों को हीरा निकालने के कारण काटा जाना उचित नहीं है जंगलों में लगे हरे भरे पेड़ बुंदेलखंड में जीवनदायिनी ऑक्सीजन दे रहे हैं इस कोरोना महामारी के समय में ऑक्सीजन से बढ़कर कोई हीरा नहीं है अतः लोहिया आर्मी के संयोजक एवं राजनैतिक विश्लेषक चौ० रोहित सिंह यादव ने मध्य प्रदेश सरकार से अपील करते हुए कहा कि जंगल की कटाई को रोका जाए और हरे-भरे वृक्षों की रक्षा की जाए।
डॉक्टर लोहिया अमर रहे।
लोहिया आर्मी जिंदाबाद।