महोबा जिले के बहुचर्चित माधवगंज मुद्दे पर आज उत्तरप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी जवाबदेही दी है
महोबा जिले के बहुचर्चित माधवगंज मुद्दे पर आज उत्तरप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी जवाबदेही दी है
विशेष रिपोर्ट-
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा-(नेटवर्क टाइम्स न्यूज़)-
जनपद महोबा के महोबकंठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम माधवगंज में एक दलित युवा को घोड़े पर न चढ़ने के लिए धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया जिसमे राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी ,राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ,एवं अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार पार्टी के तरफ से एक टीम गठन की गई जिसकी अध्यक्षता अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष बृजराज सिंह कर रहे हैं एवं जिसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी हाथरस कांड को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने वाले एवं हाथरस की बच्ची के लिए निडर होकर लड़ाई लड़ने वाले हाथरस जिले के अनुसूचित जाति विभाग के बहुचर्चित जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह को सौंपी गई है ।
प्रेसवार्ता के दौरान बृजराज सिंह ने बताया कि पीड़ित अलखराम पिछले पांच दिन से उनके संपर्क में है और लगातार हालचाल ले रहे हैं , बृजराज सिंह ने कहा कि है कि कॉंग्रेस पार्टी पीड़ित अलखराम के साथ है और प्रसाशन की मदद से शादी में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करवाया जाएगा ।
इसके साथ साथ उन्होंने पीड़ित की मदद करने के लिए सभी जाति धर्म के लोगों को एक साथ मदद के लिए आगे आने का आवाहन किया है जिससे ऐसे विकलांग मानसिकता के लोगो को सामाज से बाहर किया जाए एवं संविधान के तहत समानता का अधिकार बरकरार रखा जाए । उन्होंने कहा कि समानता का अधिकार सबको है, किसी भी कीमत पर संविधान पर आंच नही आने देंगे । इस मुद्दे पर कुलदीप कुमार सिंह ने कहा कि इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया जा रहा है और पीड़ित की शादी को शुरू से अंत तक सफल बनाया जाएगा । गठित टीम गुरुवार को गांव जाकर स्थिति स्पष्ट करेगी एवं गांव का जायजा लिया जाएगा । साथ ही साथ उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश कॉंग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा पीड़ित के लिए घोड़ा भी उपलब्ध कराया जाएगा । इस मौके पर नगर अध्यक्ष अजय कुमार कोली, सूचना विभाग के प्रदेश सचिव एडवोकेट प्रशांत राठौर प्रधुम्न वर्मा आदि मौजूद रहे ।