आरबीपीएस में हुआ अभिभावकों का वैक्सीनेशन
*आरबीपीएस में हुआ अभिभावकों का वैक्सीनेशन*
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कराया टीकाकरण का शुभारम्भ।
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
______________________
ब्यूरो रिपोर्ट/कुलपहाड/महोबा- (नेटवर्क टाइम्स न्यूज़)-
12 वर्ष से कम उम्र के स्कूली छात्र छात्राओं के अभिभावकों का विशेष कोविड टीकाकरण कैम्प बुधवार को विद्यालय सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शुरु हुआ ।जिसमें अभिभावकों ने बढ चढकर हिस्सेदारी की । कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बच्चों और उनके अभिभावकों को बचाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल को अभिभावक स्पेशल वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया। वैक्सीनेशन की शुरुआत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुदान अब्दुल्ला , तहसीलदार न्यायिक सुबोधमणि शर्मा , तहसीलदार राजस्व कृष्णराज सिंह , नायब तहसीलदार राधेश्याम गौड व खंड विकास अधिकारी एवं सामु. स्वा. केन्द्र के प्रभारी अधीक्षक डा. मनीष सिंह की देखरेख में शुरु हुआ। वैक्सीनेशन की कमान प्रमिला देई , सिद्धार्थ अग्रवाल व जितेन्द्र ने संभाली . जिसमें व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेन्द्र अग्रवाल , आरबीपीएस के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल , सिद्धगोपाल द्विवेदी , एस के मिश्रा , मो. परवेज व नरेन्द्र सर ने व्यवस्था संभाली वे अभिभावकों के सेनेटाइजेशन के साथ तापमान भी लेते जा रहे थे ताकि किसी भी अभिभावक को असुविधा न हो।
विद्यालय के डायरेक्टर राकेश कुमार ने आरबीपीएस को वैक्सीनेशन केन्द्र बनाने पर जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।