महोबा में धरती के ईश्वर भी नहीं रहे भ्रष्ट मीडिया कर्मियों की भ्रष्टाचारी से अछूते-अबैध उगाही करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरवारा पहुँच गया भ्रष्ट मीडिया कर्मी-विद्वान चिकित्सक ने मीडिया को बताई आप बीती
महोबा में धरती के ईश्वर भी नहीं रहे भ्रष्ट मीडिया कर्मियों की भ्रष्टाचारी से अछूते-अबैध उगाही करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरवारा पहुँच गया भ्रष्ट मीडिया कर्मी-विद्वान चिकित्सक ने मीडिया को बताई आप बीती
महोबा/हमारे देश में मीडिया को चौथा स्तंभ होने का मान हाशिल है किंतु कुछ मीडिया कर्मी इस पद की गरिमा भूलते हुए अबैध उगाही जैसे कार्यों को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं चंद पैसों के लालच में ये भ्रष्ट मीडिया कर्मी कलम बेचने से भी नहीं चूकते।
आज इन भ्रष्ट मीडिया कर्मियों का आतंक इस तरह फैला हुआ है कि धरती के भगवान कहे जाने वाले विद्वान चिकित्सक भी इनके काली करतूतों से नहीं बच पा रहे हैं।
ऐसा ही नजारा प्रकाश में आया महोबा जनपद के भरवारा गांव में जहाँ एक भ्रष्ट मीडिया कर्मी ने भरवारा स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक से अभद्र व्यवहार किया व अबैध तरीके से रिश्वत की मांग की जिससे परेशान चिकित्सक आदरणीय डॉक्टर मिनिकिंग गुप्ता जी ने निष्पक्ष मीडिया को बताया कि उनके द्वारा कथित पत्रकार द्वारा अभद्रता की गयी है व अबैध तरीके से रिश्वत की मांग की गई है।
इसी तरह का मामला गौहरारी गांव में भी बीते दिनों प्रकाश में आ चुका है जिसमें भ्रष्ट मीडिया कर्मी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की फर्जी रिपोर्ट छापी गयी थी जिसका विरोध ग्रामीणों ने करते हुए मीडिया को जानकारी दी थी कुछ दिन बीते नहीं कि फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरवारा में भी भ्रष्ट मीडिया कर्मी की काली करतूत की कहानी उभरकर सामने आई है ।अब देखना यह होगा क्या इस तरह के भ्रष्ट मीडिया कर्मियों पर प्रशासन के द्वारा कार्यवाही की जाएगी या फिर ऐसे ही भ्रष्टाचार की गाड़ी बेखौफ दौड़ती रहेगी।