आरबीपीएस का अभिनव प्रयोग, दो हफ्तेे के वर्चुअल समर कैम्प की हुई आनलाइन शुरुआत
आरबीपीएस का अभिनव प्रयोग, दो हफ्तेे के वर्चुअल समर कैम्प की हुई आनलाइन शुरुआत
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
____________________
ब्यूरो रिपोर्ट/कुलपहाड(महोबा)-
कोरोना के चलते सबसे ज्यादा बुरी तरह से कोई प्रभावित हुआ है तो वे हैं स्कूली बच्चे । जो घर में रह रहकर एकरसता से बुरी तरह बोर हो चुके हैं ।इस एकरसता को तोडने के लिए नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल ने अभिनव प्रयोग की शुरुआत की है । जिसके तहत जिले में पहली बार आनलाइन समर कैम्प शुरु किया गया है । जिसका मंगलवार को वर्चुअली फीता काटकर प्रिंसिपल सर ने विधिवत शुरुआत की। दो हफ्ते तक चलने वाले इस समर कैम्प में शैक्षणिक , रचनात्मक व फन , इंटरटैनमैंट एवं हाॅबी से जुडी विविध प्रतियोगिताओं का प्रतिदिन आयोजन किया जाएगा । प्रिंसिपल अमित अग्रवाल के अनुसार प्राइमरी एवं जूनियर वर्ग छात्र छात्राओं के लिए उनके कैलीबर व अभिरुचि के अनुसार प्रतियोगिताओं को डिजायन किया गया है । इनके तहत सेल्फ इंट्रोडक्शन , स्टोरी टैलिंगभ , फैंसी ड्रेस , फोटोग्राफीप चेलेंज , डांसिंग , सिंगिंग , योगा , अनुपयोगी वस्तुओ से कलाकृतियां बनाना शामिल है । जबकि सीनियर वर्ग के स्टूडेंट के लिए इंडियन एडवरटाइजमेंट प्रोजेक्ट , मेंहदी लगे हाथ फैंसी ड्रेस के साथ , टीवी चैनल लोगो , स्टोन फेस पेंटिंग , फर्स्ट एड बाॅक्स , हैलोवीन फेस मेकअप , मास्टर शेफ व कवि सम्मेलन जैसे विविध आयोजन शामिल हैं। पहले दिन वर्चुअल डांस कांपटीशन में सानिया फीरोज , ओजस्वी गुप्ता , महक श्रीवास , अर्चना पटेल , राशि गुप्ता , चाहत त्रिपाठी ने फिल्मी गानों पर अपनी नृत्य प्रस्तुति दी। वैष्णवी गुप्ता ने राजस्थानी घूमर नृत्य पेश किया। समर कैम्प स्पोर्टस टीचर अरशद सर , नरेन्द्र सर व सिद्धगोपाल सर के संयोजन में आयोजित हो रहा है । विजेताओं को आनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किए जायेंगे। प्रिंसिपल अमित अग्रवाल के अनुसार शानदार परफोर्मेंस देने वाले स्टूडेंट्स को अलग से पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालय के डायरेक्टर राकेश कुमार ने इस अवसर पर पेरेन्टस से कहा कि वे बच्चों को समर कैम्प में बढ चढकर हिस्सेदारी करायें एवं उनकी मदद भी करें। उनके अनुसार वर्चुअल आयोजन का एक बडा फायदा यह होने वाला है कि पेरेंट्स को भी बच्चों की क्षमता और योग्यता को परखने का मौका मिलेगा।