खनिज विभाग के सामने होमगार्ड जवानों ने आपस में चलाए लात-जूते और घुसे

*होमगार्डों ने आपस में भिड़कर वर्दी की खूब की किरकिरी*

खनिज विभाग के सामने होमगार्ड जवानों ने आपस में चलाए लात-जूते और घुसे

विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
____________________
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा (नेटवर्क टाइम्स न्यूज़)-
महोबा के कलेक्टेड परिसर खनिज विभाग के ठीक सामने होमगार्ड जवान अपनी तनखा लेने के लिए डेढ़ से दो दर्जन जवान खनिज विभाग कार्यालय आए हुए थे उसी दौरान चंद्रभान नामक एक होमगार्ड दूसरे होमगार्ड से किसी बात को लेकर झगड़ गया और दोनों में कहासुनी होने लगी कहासुनी के दौरान दोनों आपस में एक-दूसरे को गाली देने लगे यहां तक कि गाली-गलौज इतनी बड़ी कि एक दूसरे को लात जूतों से मारने और पीटने लगे इन जवानों की हरकत देख आसपास पर मौजूद लोग इकट्ठे हो गए वही कार्यालय में उपस्थित खनिज विभाग के कर्मचारियों ने जब यह देखा तो कार्यालय से निकलकर बाहर आए और सभी होमगार्डों को समझाते हुए झगड़ रहे होमगार्डों को समझाया और मामले को शांत कराया। गौरतलब हो कि होमगार्ड जवान की ड्यूटी खनिज विभाग के बैरियर मैं अलग-अलग हिस्सों में लगाई जाती है जिससे कि अवैध रॉयल्टी और ओवरलोडिंग गाड़ियों को रोका जा सके पर जिन होमगार्डों की ड्यूटी लगाई जाती है उन होमगार्डों को ज्यादातर 1 महीने के बाद इधर से उधर कर दिया जाता है पर कई होमगार्ड विभाग के कर्मचारियों से सांठगांठ कर अपनी ड्यूटी अपने चहेते खनिज बैरियर पर ही लगवाए रहते हैं क्योंकि उस बैरियल पर अच्छी खासी कमाई होमगार्डों की होती है साथ में यह होमगार्ड महीने में अपनी तनख्वाह लेने के लिए जिला खनिज अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहते हैं आज ऐसा ही वाकिया देखने को मिला जब डेढ़ दर्जन से अधिक होमगार्ड जवान अपनी तनख्वाह लेने के लिए खनिज विभाग कार्यालय के सामने जमा हुए थे उसी दौरान एक चंद्रभान नामक होमगार्ड किसी बात को लेकर दूसरे जवान से तू तू मैं मैं करने लगा और तू तू मैं मैं के दौरान लड़ाई होने लगी और एक दूसरे पर लात जूता और घुसे बरसाने लगे यह नजारा देख खनिज विभाग के कर्मचारियों ने सभी होमगार्डों को समझाया और लड़ाई को शांत कराया। अब देखते हैं कि वर्दी को तार-तार करने वाले होमगार्डों के ऊपर क्या कार्यवाही करता है जिला प्रशासन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *