लिधौरा गांव में पेय जल संकट ने लिया विकराल रूप-अज्ञात चोरों ने गांव में बनी पानी टँकी से सम्बल सियर किया गायब
लिधौरा गांव में पेय जल संकट ने लिया विकराल रूप-अज्ञात चोरों ने गांव में बनी पानी टँकी से सम्बल सियर किया गायब
महोबा/एक ओर जहाँ हमारी सरकार पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए पानी की तरह देश की संपत्ति बहा रही है किंतु दुर्भाग्य का विषय है जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते इस पर व्यय धनराशि का लाभ प्रत्यक्ष रूप से दिखाई नहीं दे रहा है ।
ऐसा ही नजारा प्रकाश में आया महोबा जनपद के विकाश खण्ड पनवाड़ी के ग्राम लिधौरा में जहाँ ग्रामीणों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीते वर्षों में उनके गांव में एक टंकी का निर्माण करवाके इसमें सम्बल सियर लगवाया गया था किंतु कुछ समय बाद भी जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अज्ञात लोगों ने इस टंकी में लगे सम्बल सियर की चोरी कर ली तब से आज तक गांव वासी पेयजल के विकराल संकट से जूझ रहे हैं।
अब देखना यह होगा क्या इस गांव का पेयजल संकट समाप्त हो पाएगा या फिर सरकारी धन इसी तरह वरवाद होता रहेगा।