सेक्टर मजिस्ट्रेट ने रिबई न्याय पंचायत का भ्रमण कर कोरोना टीकाकरण और सफाई व्यवस्था का लिया जायज

सेक्टर मजिस्ट्रेट ने रिबई न्याय पंचायत का भ्रमण कर कोरोना टीकाकरण और सफाई व्यवस्था का लिया जायज
बिजय साहू नेटवर्क टाइम्स व्यूरो प्रमुख
मजिस्ट्रेट डा.दीपक सिंह ने ग्राम रिबई का दौरा कर ग्राम में संचालित योजनाओं की जानकारी लेकर कोरोना टीकाकरण लगवाने हेतु ग्रामीणों को जागरूक कर बचाओ के लिए सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया। सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रो. दीपक सिंह ने ग्राम प्रधान श्रीपत पाल जी से गाँव कीगठित आधा दर्जन समितियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गाँव के विकास में प्रधान की जिम्मेदारी और अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने गाँव में कोरोना टीकाकरण की स्थिति की जानकारी लेकर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गाँव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु सफाई कर्मियों की टीम को एक सप्ताह तक लगाए जाने हेतु डी पी आर ओ को अवगत कराया। गाँव की आधा दर्जनआशाओं से कोरोना सर्वे की जानकारी ली। गाँव में ग्राम पंचायत भवन के बारे में जानकारी ली। ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत भवन न होने की जानकारी दी। जिस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने ग्राम पंचायत भवन निर्माण हेतु जिलाधिकारी को अवगत कराने का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण की जानकारी लेकर कोटेदार को निर्देशित किया, साथ ही कोरोना गाइड लाईन का पालन करने के निर्देश दिए.इस मौके पर चरखारी चेयरमैन मूलचंद्र अनुरागी ने ग्रामीणों को सेनेटाईजर और मास्क का वितरण कर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के चार साल के कार्यकाल से सम्बंधित पत्रक का वितरण किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीपत पाल, प्रतिनिधि देवेन्द्र पाल, सुरेश पाल, धर्मेन्द्र पाल, भा ज पा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, बूथ अध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, सुनीत सेन, मातादीन राठौर, राजा भइया नगायच, देवपाल नामदेव विधायक,पत्रकार महेन्द्र कुमार राठौर समेत दो दर्जन से अधिक लोग कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए मौजूद रहे.सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रो.दीपक सिंह प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज चरखारी ने रिबई न्याय पंचायत के ग्राम कनेरा, जतौरा, रिबई, काकुन-कीरतपुरा, नटर्रा ,बैहारी, पाठा आदि गाँव में जाकर जिलाधिकारी महोबा सत्येन्द्र कुमार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों और शासनादेशों की जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!