मोहारी गांव में एडीएम आर एस वर्मा ने टीकाकरण केंद्र का लिया जायजा
मोहारी गांव में एडीएम आर एस वर्मा ने टीकाकरण केंद्र का लिया जायजा
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा-विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)-
एडीएम आरएस वर्मा ने कोविड टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार के साथ तहसील कुलपहाड़ के ग्राम मोहारी में टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया।बतादें कि ग्राम मोहारी की कुल जनसंख्या 3700 है।45 वर्ष से ऊपर की आयु के लोग 450 हैं जिनमें से पूर्व में 150 लोग अपना टीकाकरण करा चुके हैं।आज निरीक्षण के समय तक 25 लोगों द्वारा टीकाकरण करा लिया गया था।इस दौरान एडीएम ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि टीका को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रम में न पड़ें।टीका एकदम सही है और सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर कराएं।उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्राम का पंचायत का एक वाट्सएप्प ग्रुप बनाया जाए।ग्रुप में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, कोटेदार को जोड़कर सूचनाओं का आदान-प्रदान कर टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करें।उन्होंने कहा कि टीकाकरण को गति देने में निगरानी समिति के सदस्यों ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सचिव की भूमिका अहम है।सभी को उनकी भूमिका के बारे में अवगत कराया गया।उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित प्रधानों द्वारा इस अभियान को गति मिली है इसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं।