युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अबैध तमंचे से गोली मार कर की आत्म हत्या-अबैध तमंचे आपराधिक जगत में निभा रहे अहम भूमिका-अबैध तमंचे क्षेत्र में अबैध शस्त्र कारखानों के संचालन की ओर कर रहे इशारा

युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अबैध तमंचे से गोली मार कर की आत्म हत्या-अबैध तमंचे आपराधिक जगत में निभा रहे अहम भूमिका-अबैध तमंचे क्षेत्र में अबैध शस्त्र कारखानों के संचालन की ओर कर रहे इशारा
हमीरपुर/उत्तर प्रदेश में वर्षों से अबैध तमंचे आपराधिक जगत में अपनी अहम भूमिका निभाते चले आ रहे है आज तक न जाने कितनी जिन्दगीं ये अबैध तमंचे निगल चुके हैं कभी आत्म हत्या में भूमिका निभाते हैं तो कभी हत्या काण्डों में भूमिका निभाते हैं।
इसके वावजूद भी आज तक उत्तर प्रदेश में अबैध तमंचों का मायाजाल आज तक समाप्त नहीं हो सका ।
ऐसी ही एक घटना उभरकर सामने आई हमीरपुर जनपद के कुरारा कस्वे में जहाँ 27/05/2021 को समय करीब 11 बजे ओम प्रकाश पुत्र रामप्रकाश 45 वर्षीय जो यूनियन बैंक फ्रेंचाइजी चलाते थे जिन्होंने आज अज्ञात कारणों के चलते कस्वा कुरारा के भौली रोड स्थित शमशान घाट में स्वयं ही 315 बोर के अबैध तमंचे से सिर में गोली मार कर आत्म हत्या कर ली है ।
घटना क्रम में आपको बता दें की जैसे ही मृतक ओम प्रकाश ने सिर में अबैध तमंचे से गोली मारी तो आनन फानन लोगों ने उन्होंने इलाज हेतु तत्काल सदर हॉस्पिटल हमीरपुर भेजा किन्तु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। विद्वान डॉक्टरों ने उन्हे देखते ही मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी कर दी व मामले के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
इसी क्रम में ज्ञात हो कि प्रदेश में अबैध तमंचों के साथ आए दिन अपराधियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार तो करती है किंतु ये पता लगाने की कोशिश नहीं करती है आखिर अपराधियों तक ये अबैध तमंचे पहुंचते कहाँ से हैं आखिर इनकी निर्माण शाला कहाँ है अबैध कारतूस इन्हें कहाँ से प्राप्त होते हैं ।
एक गंभीर विषय होने के वावजूद भी पाप जिम्मेदार इस दिशा में गौर नहीं करते हैं।
अबैध शस्त्र क्षेत्र में अबैध शस्त्र कारखानों के संचालन व कारतूसों की काला बाजारी की ओर इशारा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *