स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर राठ सीएचसी में किया विरोध प्रदर्शन
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर राठ सीएचसी में किया विरोध प्रदर्शन
हमीरपुर जनपद के राठ सीएचसी में प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि सरकार ने 6 मई को एक शासनादेश जारी किया है। जिसमें चिकित्सा कर्मचारियों के वेतन में 25 फीसदी अतिरिक्त धनराशि देने का आदेश दिया था। तथा यह धनराशि कोरोना महामारी के दौरान काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रदान की जाएगी। विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि, सरकार द्वारा पक्षपातपूर्ण शासनादेश जारी किया गया है। कोरोना काल में सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने एक साथ मिलकर काम किया है। लेकिन सरकार द्वारा यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी कर्मियों ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को एक समान लाभ देने की मांग की है। स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में डॉ दयाशंकर वर्मा , हरिओम, फिरोज, प्रदीप कुमार, विपिन कुमार, विनय कुमार यादव, राजीव श्रीवास, धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।