भारतीय किसान यूनियन ने राठ तहसील परिसर में प्रदर्शन कर मनाया काला दिवस
भारतीय किसान यूनियन ने राठ तहसील परिसर में प्रदर्शन कर मनाया काला दिवस
हमीरपुर जनपद की राठ तहसील परिसर में आज भारतीय किसान यूनियन ने केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये तीनों कृषि कानूनों को वापस ना लेने के विरोध में प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया। किसानों ने कहा कि, केंद्र सरकार के द्वारा बनाये गये तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं तथा किसानों को गुलामी की ओर ले जाने वाले हैं। बताया कि, बीते 26 नवम्बर से लगातार किसान दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को अभी तक नही माना है। भारतीय किसान यूनियन के बुंदेलखंड महासचिव रामपाल सिंह चिकासी ने बताया कि, भारतीय किसान यूनियन के केंद्रीय नेतृत्व के आहवाहन पर आज किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों का विरोध करते हुए काला दिवस मनाया गया है। उन्होंने बताया कि, दिल्ली में किसान लगातार 6 माह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तथा सरकार व किसानों के बीच 11 बार वार्ता भी हो चुकी है लेकिन सरकार ने अभी तक कृषि विरोधी काले कानूनों को वापस नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि, जब तक सरकार, बनाये गये तीनों कृषि विरोधी कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक वह लोग संघर्ष करते हुए प्रदर्शन करते रहेंगे। इस दौरान रामसनेही राजपूत, रामप्रकाश , बाबू जी, जयराम, द्वारका प्रसाद, प्रहलाद राजपूत के अलावा दर्जनों किसान मौजूद रहे।