राठ सीएचसी में ब्लैक फंगस के लक्षणों का मामला आया सामने
राठ सीएचसी में ब्लैक फंगस के लक्षणों का मामला आया सामने
हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के ओंता गाँव में एक बृद्ध में ब्लैक फंगस के लक्षण मिलने का मामला सामने आया है। जिसे परिजनों ने राठ सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बृद्ध को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। क्षेत्र के औंता गांव निवासी 75 वर्षीय रमेशचंद पुत्र कुंजबिहारी गत 10 दिनों से बुखार से पीड़ित हैं। निजी अस्पताल से दवा आदि ली। लाभ नहीं मिल सका। परिवारीजनों ने 2 दिन पहले उरई शहर के निजी अस्पताल में इलाज कराया। जहां डॉक्टर ने ब्लैक फंगस की आशंका पर बड़े शहरों में ले जाने की सलाह दी। लेकिन परिवारीजन अकेले होने पर मरीज को घर ले आए। जहां हालत अधिक खराब होने पर सोमवार को परिजन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव निकले तथा ब्लैक फंगस के लक्षण होने पर डॉक्टर प्रभात ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।
डाक्टर प्रभात के मुताबिक वृद्ध मरीज कोरोना पॉजिटिव था और उसके आंखों के नीचे नाक के पास का हिस्सा सुन्न था। इसलिए जांच के लिए झांसी रेफर किया गया है।