गेंहूं खरीद केंद्र में मौजूद किसानों ने क्रमबद्ध तरीके से गेंहूं की खरीद ना करने का लगाया आरोप

गेंहूं खरीद केंद्र में मौजूद किसानों ने क्रमबद्ध तरीके से गेंहूं की खरीद ना करने का लगाया आरोप

हमीरपुर जनपद में राठ कस्बे के नवीन सब्जी मंडी में स्थित गेंहूं खरीद केंद्र में मौजूद किसानों ने व्याप्त अनियमितताओं व क्रमबद्ध तरीके के गेंहूं की खरीद ना करने का आरोप लगाया है। गेहूं खरीद के 54 दिन बीतने के बाद भी किसानों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। किसानों का आरोप है कि गेहूं खरीद में अतिरिक्त शुल्क लिए जा रहे हैं। जबकि एक किसान ने बताया कि 44 दिन से टोकन लिए घूम रहा लेकिन केंद्र गेहूं नहीं खरीद रहा। किसानों से गेहूं खरीदने के लिए शासन ने कस्बे के गल्ला मंडी में दो और नवीन सब्जी मंडी में दो गेहूं खरीद केंद्र बनाए थे। जहां गेहूं खरीद की जा रहे हैं। राठ क्षेत्रीय सहकारी समिति में रविवार को नौरंगा गांव के वीरपाल, द्रगचंद और महिला किसान कौशिल्या ने बताया वह अपना गेहूं बेचने के लिए परेशान है। गत 11 अप्रैल का टोकन दिया गया आ। 44 दिन हो गए। मगर केंद्र पर गेहूं की तौल नहीं हो सकी है। बताया कि, वह लोग ट्रैक्टर पर गेहूं लादकर मंडी स्थल पर दिन रात खुले आसमान तले रहने को मजबूर हैं। किसानों ने गेंहूं खरीद केंद्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त कराये जाने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *