बेलासागर की भूमि में भूमाफियाओं की फसल को कराया नष्ट, प्रशासन का चला हंटर

बेलासागर की भूमि में भूमाफियाओं की फसल को कराया नष्ट, प्रशासन का चला हंटर

नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
ब्यूरो रिपोर्ट/जैतपुर/महोबा-विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)-
जहां एक तरफ सूबे की सरकार और जिले के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए दिन रात एक किए हैं, वहीं दूसरी ओर फसल भूमाफिया तालाबों की जमीन का बंदर बांट कर उक्त जमीन पर फसल उगा कर मजे लूट रहे है। गौरतलब हो कि बेलासागर की भूमि पर माफियाओं के द्वारा कब्जा किया गया था। माफियाओं के कब्जा से बेलासागर के जल स्रोत बंद हो गए थे जिससे जल भंडारण की क्षमता कम हो रही थी। माफिया मुख्य नहर के आस-पास समेत दो सौ एकड़ के साथ मुढारी गांव के पास व रानीपुरा मौजा में सैकड़ों एकड़ भूमि पर कब्जा कर खेती कर रहे थे। शुक्रवार को लेखपाल अशोक विश्वकर्मा और बहादुर सिंह ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस बल के साथ बेलासागर में माफियाओं के द्वारा की जा रही खेती को ट्रैक्टर से नष्ट कराया है। प्रशासन की कार्रवाई से बेलासागर की भूमि से कब्जा हटने से सरोबर के जलस्रोत दिखने लगे हैं। बेलासागर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के लिए सिंचाई और दो दर्जन गांवों के लिए जलापूर्ति मुहैया कराता है। पिछले कई वर्षों से माफियाओं के द्वारा सरोबर की भूमि में कब्जा कर खेती करने की होड़ मची थी, जिससे एक बड़ा भू भाग माफियाओं के चुंगल में पहुंच गया था। अब प्रशासन की सख्ती से माफियाओं के अरमानों पर पानी फिर गया है।कस्बे के ऐतिहासिक बेलासागर तालाब की जमीन पर अवैध तरीके से बोई गई फसल को शुक्रवार को तहसील प्रशासन ने ट्रैक्टर एवं जे सी बी चलाकर नष्ट कराया।बेलासागर तालाब की 200 हेक्टेयर जमीन पर दबंगों ने अनधिकृत तरीके से कब्जा कर मेंथा, तरबूज, खरबूझ एवं ज्यादातर सब्जी की फसल बोई थी। शुक्रवार को अभियान चलाकर 20 से 25 अवैैध कब्जाधारकों की फसलों पर ट्रैक्टर से जुताई करा दी गई, जिससे फसलें बर्बाद हो गईं। इसके अलावा जो फलदार और सब्जी वाली फसलों को प्रशासन द्वारा चेतावनी दी कि 3 दिन के अंदर कब्जा मुक्त तालाब करे नहीं तो कार्यवाही की जाएगी।
उपजिलाधिकारी सुदन अब्दुल्ला का कहना है कि जो लोग तालाब में अवैैध कब्जा कर फसलों उगा रहे हैं। उन्हें चिन्ह्ति कर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार कुलपहाड़ सुबोध मणि शर्मा, नायाब तहसीलदार, थाना प्रभारी कुलपहाड़ श्याम प्रताप पटेल, चौकी प्रभारी जैतपुर अनमोल सिंह सहित भारी पुलिस बल एवं प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *