नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को नहीं बचने देंगे “भूलसी” ग्राम पंचायत अधिकारी
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को नहीं बचने देंगे “भूलसी” ग्राम पंचायत अधिकारी
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
ब्यूरो रिपोर्ट/जैतपुर/महोबा- विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)-
जनपद महोबा के विकासखंड जैतपुर में तैनात कुछ ग्राम पंचायत अधिकारी लगातार प्रशासक के साथ मिलकर के भुगतान करने में जुटे हैं।
उन्हें गांव के विकास कार्यों से कोई मतलब नहीं है यह तो इस कार्य में व्यस्त हैं कि धन को कैसे ठिकाने लगाया जाए अभी हाल में अप्रैल माह से लेकर के 19 मई तक लगातार टैंकर,हैंडपंप मरम्मत व गौशाला प्रबंधन के नाम पर कुछ ग्राम पंचायतों से 2 लाख तक के पेमेंट किए गए है व 1 ग्राम पंचायत ठठेवरा ऐसी भी है जहां कार्य होने के पहले ही भुगतान कर दिया गया।
वित्तीय अनियमितताएं चरम सीमा तक बरती जा रही हैं और ब्लॉक के आला अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं अब या तो यह समझा जाए कि यह किसी दबाव में है या इस कार्य में संलिप्तता है इसकी जांच जिला स्तर से होना चाहिए।
क्योंकि यह देखा गया है कि मार्च के बाद गौशालाओं में न तो गायें जा रही हैं न वहां चरवाहे जा रहे हैं तो फिर यह गौशाला प्रबंधन का पैसा कहां गया ? गौशालाओं की स्थिति ऐसी है कि जो टीन शेड बने हैं वह हवा में उड़ गए इनमें इस प्रकार का पतला चद्दर इस्तेमाल किया है कि एक तूफान भी नही झेल पाये ।
सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि प्रशासक ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ मिलकर व कुछ पुराने प्रधान का धन बंदरबांट करने में लगे हैं यह निर्वाचित प्रधानों को भूलसी भी न बचने देंगे। ‘भूलसी’ का बुंदेलखंडी अर्थ है कि कुछ धनराशि गांव के कामकारों को वितरित की जाती थी वह बहुत ही सूक्ष्म धनराशि होती है, इसके भी बचने के आसार नहीं है इसी से समझ लीजिए कि विकासखंड जैतपुर में जमकर भ्रष्टाचार बरता जा रहा है यह ग्राम पंचायत अधिकारी बीमारी का बहाना कर ऑनलाइन पेमेंट करनें में लगे रहे ब्लॉक में आना उचित नहीं समझ रहे
और यदि किसी गांव के व्यक्ति ने फोन लगाया कि हमें परिवार रजिस्टर की नकल चाहिए तो यह अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर के उनको शांत कर देते है ।
न तो कोरोनावायरस की रोकथाम से मतलब है न वेक्सीनेशन से मतलब है। इन्हें तो केवल अपनी काली कमाई से तिजोरियां भरने से मतलब है। अब देखते हैं कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर उच्च अधिकारियों का चाबुक चलता है या फिर ऐसे ही यह भ्रष्टाचारी जनता का पैसा नाजायज तरीके से डकारते रहेंगे।