नोडल अधिकारी ने बरभौली गांव में टीकाकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया

नोडल अधिकारी ने बरभौली गांव में टीकाकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया

नोडल अधिकारी ने मेडिकल टीम की भूरी-भूरी प्रशंसाकर सराहा।

नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा-विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)-
कोविड 19 महामारी से बचाव एवं व्यवस्था सम्बन्धी कार्यों हेतु शासन से नामित नोडल अधिकारी श्री रवि कुमार एन० जी० सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा विकासखण्ड कबरई के ग्राम बरभौली में टीकाकरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।ग्राम पंचायत बरभौली की 2095 जनसंख्या है जिसमें से 45 वर्ष से ऊपर के 419 लोग हैं।419 के सापेक्ष 276 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी ने मेडिकल टीम की प्रशंसा की।साथ ही कहा कि इस प्रशंसनीय कार्य के लिए मेडिकल टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रशस्ति पत्र दिलवाया जाएगा।इस मौके पर उन्होंने ग्रामवासियों से वार्ता की और कहा कि कोरोना से बचने का टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है इसलिए सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाएं और अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।उन्होंने बरभौली के प्रधान से वार्ता की और कहा कि गांव की निगरानी समिति को एक्टिव कर घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित करें और शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराएं।टीकाकरण केंद्र के निरीक्षण में उन्होंने यह भी कहा कि जनपद महोबा के कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोग टीकाकरण को लेकर अफवाहों के शिकार है, अधिकारी गण एवं निगरानी समितियों के सदस्य ऐसे लोगों से स्वयं वार्ता कर टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करें।उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण के कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए प्रधान, आशाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, कोटेदारों आदि का आवश्यक सहयोग लिया जाए। उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह के शिकार न बनें और सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान का हिस्सा बन कर जिला प्रशासन का आवश्यक सहयोग करें।उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, गाँव में अपने आस-पास के परिवेश के साफ- सुथरा रखें।
निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व आरएस वर्मा, तहसील सदर के नायब तहसीलदार, चिकित्सक आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *