ब्लैक में बिकने जा रहे सरकारी कोटे के राशन को ग्रामीणों ने पकड़ा
ब्लैक में बिकने जा रहे सरकारी कोटे के राशन को ग्रामीणों ने पकड़ा
हमीरपुर जनपद में राठ तहसील क्षेत्र के लिधौरा गाँव में स्थित सरकारी राशन वितरण की दुकान के राशन को टैक्टर ट्रॉली में भरकर कोटेदार के द्वारा ब्लैक में बेचने के लिए राठ कस्बा स्थित नहर के पास एक गल्ला व्यापारी के यहाँ पर लाया गया। जहां ग्रामीणों उसका पीछा करते हुए सरकारी बोरियों में भरे राशन को गल्ला व्यापारी की दुकान पर पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सम्बंधित विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। मौके पर जाँच करने पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक ने उक्त कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया है। लिधौरा गाँव के निवासी बीरप्रताप सिंह व बलदेव सिंह ने बताया कि, लिधौरा गाँव में स्थित सरकारी राशन की दुकान का कोटेदार राजवीर सिंह सभी कार्डधारकों को राशन नही वितरित करता है तथा प्रत्येक माह वह बचे हुए राशन को राठ में ब्लैक से बेच देता है। बताया कि, आज उन्हें सरकारी राशन को बेचे जाने का अंदेशा हुआ जिस पर उन्होंने गाँव से ही कोटेदार का पीछा कर सरकारी कोटे के राशन को राठ के एक गल्ला व्यापारी की दुकान पर पकड़ा है। बताया कि, उन्होंने उपजिलाधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। जिस पर आपूर्ति निरीक्षक के द्वारा मौके पर आकर जाँच भी की गई है व उन्हें कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। वहीं गल्ला व्यापारी ने बताया कि, कोटेदार के उसकी दुकान पर राशन बेचने के लिए आया था लेकिन उसने सरकारी राशन को लेने से साफ मना कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।