नोडल अधिकारी ने कोविड-19 महामारी से बचाव एवं व्यवस्था का लिया जायजा
*नोडल अधिकारी ने कोविड-19 महामारी से बचाव एवं व्यवस्था का लिया जायजा*
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
ब्यूरो रिपोर्ट महोबा-विजय साहू
(ब्यूरो प्रमुख)-
कोविड 19 महामारी से बचाव एवं व्यवस्था सम्बन्धी कार्यों हेतु शासन से नामित नोडल अधिकारी श्री रवि कुमार एन० जी० सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उ०प्र० द्वारा विकासखण्ड कबरई के ग्राम चुरबुरा में टीकाकरण केंद्र, एल2 अस्पताल श्रीनगर तथा महोबा कलेक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर व कण्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
ग्राम चुरबुरा में टीकाकरण केंद्र के निरीक्षण में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग टीकाकरण को लेकर अफवाहों के शिकार है, अधिकारी गण ऐसे लोगों से स्वयं वार्ता कर टीकाकरण को गति प्रदान करें।ग्राम चुरबुरा में अब तक मात्र 190 लोगों ने ही टीकाकरण कराया है।इसके उपरांत नोडल अधिकारी ने एल2 अस्पताल श्रीनगर का निरीक्षण कर वहां मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां भर्ती मरीजों से वीडियो कॉल के माध्यम से वार्ता कर फीडबैक लिया।उन्होंने कोविड अस्पतालों में तैनात डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ को अच्छे से अच्छा भोजन तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।उनकी नियमित देखभाल की जाए और खाने-पीने आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।
इसके बाद नोडल अधिकारी ने कलेक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर व कण्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया और वहां कार्यरत स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड19 महामारी के चलते होम आइशोलेसन में रहने वाले लोगों अथवा अन्य लक्षण युक्त गंभीर मरीजों हेतु आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस एवं दवाओं की व्यवस्था रखी जाए।इमरजेंसी में बात करने के लिए उन्हें अलग से नम्बर दिए जाएं।कण्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों की रेंडमली जांच कराई जाए ताकि वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सके।कोविड के भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में उनके स्वजनों को दिन में दो बार अवश्य जानकारी दी जाए।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि महामारी के दौरान जिले में जो मृत्यु हुईं हैं उनके कारणों का डाटा एनालिसिस कर रिपोर्ट तैयार की जाए।आइशोलेसन में रहने वालों पर लगातार नजर रखी जाए।पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों से तत्काल सम्पर्क कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाए और आवश्यक उपचार शुरू किया जाए।कोविड टीकाकरण के कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए प्रधान, आशाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, कोटेदारों आदि का आवश्यक सहयोग लिया जाए।कंट्रोल रूम में आने वाली कॉल्स की दैनिक नोटबुक तैयार की जाए।निगरानी समिति के कार्यों को लेकर कहा समितिओं के सदस्य घर-घर जाकर कोविड के लक्षण वाले लोगों का पता लगाएं और उन्हें उपचार हेतु मेडीकेशन किट वितरित करें।निगरानी समितियां और आरआरटी की टीमें आपसी तालमेल बनाकर अच्छा काम करें।प्रत्येक गांव में नियमित साफ सफाई और सेनेटाईजेशन किया जाए।इस मौके पर उन्होंने जनपदवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है इसलिए सभी लोग टीकाकरण जरूर करवाएं।साथ ही मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
निरीक्षण में डीएम सत्येंद्र कुमार, एडीएम आरएस वर्मा, एडीएम जुबैर बेग, सीएमओ डॉ एम के सिन्हा, डीडीओ आरएस गौतम, एसडीएम सदर मो अवेश, डिप्टी कलेक्टर स्वेता गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर सौरभ पांडेय, सूचना अधिकारी सतीश यादव सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।