गौरहारी में बारदाना ना होने के कारण थप्प है गेहूं की खरीद किसान परेशान
गौरहारी में बारदाना ना होने के कारण थप्प है गेहूं की खरीद किसान परेशान
सहकारी समिति गुढ़ा का गेहूं खरीद केंद्र गौरहरी मंडी रखा गया है जहां पर बारदाना ना होने के कारण किसानों का गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है जिससे किसान परेशान हैं किसानों का कहना है कि धीमी गति से चल रही है सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद किसानों के रजिस्ट्रेशन के बावजूद सचिव द्वारा समय से नहीं तो ले जा रहे गेहूं ऐसे मौसम में किसानों के ट्रैक्टर वापस जा रहे हैं और किसी के गेहूं इस बारिश में गेहूं भीगते हुये ट्रैक्टर वापस जा रहे हैं इसी मौके पर पहुंचे जय जवान जय किसान तेजतर्रार जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनीता मनोज राजपूत किसानों की शिकायत पर किया गुढा समिति गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया कि समय से समस्या का निस्तारण नहीं होने पर दी भूख हड़ताल व अनशन की चेतावनी
गौरहरी से देवेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट