सुगिरा गांव में नालियों का कीचड़ बहता है गलियों में-विकाश पर खर्च धन राशि का असर बेअसर

सुगिरा गांव में नालियों का कीचड़ बहता है गलियों में-विकाश पर खर्च धन राशि का असर बेअसर
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद जनपद में सफाई व्यवस्था व विकाश कार्यों पर भारी भरकम धनराशि खर्च की जा रही है किंतु विकाश केवल कागजों तक ही सिमट कर राह गया है धरातल पर हालत वदत्तर बनी हुई है ।ऐसा ही नजारा देखने को मिला महोबा जनपद के जैतपुर विकाश खंड के सुगिरा गांव में जहां थोड़ी सी बरसात ने ही विकाश कार्यों व सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी ।
आपको ज्ञात हो नाली का निर्माण तो करवाया गया था लेकिन आज नाली दिखाई ही नहीं दे रही है नालियों का मलवां सड़क पर बहता रहता है जिससे गांव वासियों व राह गीरों को भारी मुसीवत का सामना करना पड़ रहा है।
गांव वासियों के मुताविक गांव में एक सफाई कर्मी मौजूद है किन्तु फिर भी गांव वासियों को स्वयं मलवा साफ करना पड़ता है।
सबसे बुरा हाल तो सुगिरा के श्री जुगल किशोर जु मंदिर के पास देखने को मिलता है जहां गंदगी के ढेर जगह जगह लगे हुए हैं जो गांव में हुए विकाश कार्यों की पोल खोलते नज़र आ रहे हैं।
राकेश अवस्थी
नेटवर्क टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *