क्रय केंद्र पर गेंहूं ना खरीदे जाने से परेशान किसान ने एसडीएम से लगाई गुहार
क्रय केंद्र पर गेंहूं ना खरीदे जाने से परेशान किसान ने एसडीएम से लगाई गुहार।
हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के बरदा गांव में बने गेहूं खरीद केंद्र में 16 दिन से किसान का गेहूं खरीद न होने से परेशान है। परेशान किसान ने आज उपजिलाधिकारी अशोक कुमार यादव से शिकायत कर गेहूं की तुलाई कराए जाने की मांग की है। क्षेत्र के बरदा गांव में किसानों का गेहूं खरीदने के लिए क्रय केंद्र खोला गया है। जहां पर आसपास गांव के किसान अपना गेहूं बेचने के लिये आते हैं। धमना गांव के किसान दयाशंकर पुत्र लक्ष्मी प्रसाद ने बताया वह अपना 56 कुंटल गेहूं लेकर केंद्र पर 2 मई को पहुंचा था। केंद्र प्रभारी ने 4 मई को टोकन दिया था। लेकिन अभी तक उसका गेहूं नही खरीदा गया है। बताया कि, उसे गेंहू की तुलाई के लिए उसे प्रतिदिन टरकाया जा रहा है तथा वह लगभग 16 दिन से परेशान हैं। उसने बताया केंद्र पर ताला लगा हुआ है। बुधवार को परेशान किसान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर गेहूं की तुलाई कराए जाने की मांग की है।