महोबा में अनमोल प्राचीन मूर्तियों पर मूर्ति तस्करों व भ्रष्ट अफसरों की गिद्ध नजर-21 वर्षों की अवधि में कई मूर्ति चोरीं की घटनाएँ आ चुकीं प्रकाश में-कई मूर्ति चोरी की घटनाएँ बनी अनबूझी पहेलीं

महोबा में अनमोल प्राचीन मूर्तियों पर मूर्ति तस्करों व भ्रष्ट अफसरों की गिद्ध नजर-21 वर्षों की अवधि में कई मूर्ति चोरीं की घटनाएँ आ चुकीं प्रकाश में-कई मूर्ति चोरी की घटनाएँ बनी अनबूझी पहेलीं
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में मूर्ति तस्करों व भ्रष्ट अफसरों की मिली भगत के चलते जनपद की ऐतिहासिक अनमोल मूर्तियाँ असुरक्षित बनी हुई हैं अब तक जिले से न जाने कितनी प्राचीन अनमोल मूर्तियों की चोरी हो चुकी हैं 20 वर्षों से अधिक व्ययतीत होने के वावजूद भी आज तक निष्क्रिय अफसर मूर्ति चोरी की घटनाएँ खोलने में नाकाम सावित हो रहीं हैं जो एक ओर मूर्ति तस्करों से मिली भगत की पुष्टि कर रहे हैं तो दूसरी तरफ ये भ्रष्ट अफसर मूर्ति चोरी की घटना में गलत जवाब देने से भी नहीं चूक रहे हैं सुगिरा गांव का श्री जुगल किशोर जु मूर्ति कांड इनके भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है इसके अलावा मुढ़ारी गांव में भी 15 वर्ष के अंतराल में कई अनमोल मूर्तियों की चोरी हो चुकीं हैं किंतु आज तक ये मूर्ति कांड अनबूझी पहेली बने हुए हैं ।
इस तरह मूर्ति तस्करों व भ्रष्ट अफसरों की गिद्ध नजर जिले की प्राचीन अनमोल मूर्तियों पर जमी हुई है ।अब तक ये लोग न जाने कितनी अनमोल मूर्तियों की चोरी करवा चुके हैं।जुगल किशोर मूर्ति कांड 20 वर्ष से अधिक बीतने के वावजूद भी कानून के हाथ बौने सावित कर रहा है।सेटिंग की चैन इतनी मजबूत है कि आज तक टूटने का नाम नहीं ले रही है।
इस तरह क्षेत्र में मूर्ति तस्करों व भ्रष्ट अफसरों की मिली भगत की चर्चाएँ चोरों पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *