नगर पालिका की खाऊ कमाऊ नीति की खुलने लगी एक ही बारिश में पोल आम जनमानस में चर्चा
नगर पालिका की खाऊ कमाऊ नीति की खुलने लगी एक ही बारिश में पोल आम जनमानस में चर्चा
नगर पालिका के द्वारा करोड़ों रुपए के नाला और नाली हुए एक ही बारिश में चौक
महोबा नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा अपने कार्यकाल में नगर के सभी पुराने नालों का जीर्णोद्धार नए सिरे से कराया गया था और कई करोड़ रूपया इन नालों को ठीक कराने में खर्च कर दिया था पर एक ही बारिश में यह सभी नाले चोक हो गए और शहर के चारों तरफ गंदगी का अंबार लग गया किसी नाले से पानी निकलना तो दूर सड़कों के ऊपर थोड़ी सी बरसात में पानी लबालब भर गया जिसको निकालने के लिए नगरपालिका के दो दर्जन सफाई कर्मी को लगाया गया रोडवेज से लेकर उदल चौक पारस होटल शुक्रवारी बाजार सब्जी मंडी गल्ला मंडी मैं चारों तरफ गंदगी कीचड़ बिखरा हुआ नगर पालिका की खाऊ कमाई नीति को उजागर कर रहा है
बिहारीलाल गाडगे