कुलपहाड़ के अनेकों दुकानदार आदेशों को रखते अपने ठेंगे पर,जिम्मेदार गहरी नींद में
कुलपहाड़ के अनेकों दुकानदार आदेशों को रखते अपने ठेंगे पर,जिम्मेदार गहरी नींद में
कुलपहाड़ के दुकानदार कर रहे अपनी मनमानी।
नहीं मान रहे जिला प्रशासन के आदेशों को।
उड़ा रहे जिला प्रशासन के आदेशों की धज्जियां।
मामला कुलपहाड़ के बाजार का है।
दुकानदार गाइड लाइन को रखते हैं अपने ठेंगे पर।
जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ रही कुलपहाड़ बाजार पर।
ब्यूरो रिपोर्ट/कुलपहाड़-महोबा-
एक तरफ जहां भारत सरकार पूरी कोशिश कर रही है कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए जिसको लेकर लॉकडाउन भी लगाया गया है,जिसमें आवश्यक वस्तुओं की दुकानें समय से खोलने की अनुमति है लेकिन महोबा जनपद के कुलपहाड़ में अनेकों दुकानदार ऐसे भी हैं जो कोरोना गाइड लाइन को रखते हैं अपने ठेंगे पर और करते हैं अपनी मनमानी जो नहीं कर रहे हैं जिला प्रशासन की गाइड लाइन का पालन। उड़ा रहे हैं गाइडलाइन की धज्जियां। आपको बता दें कि कुलपहाड़ के कई दुकानदार ऐसे है जिनके चौकीदार दुकान के बाहर घूमते रहते हैं ग्राहक आते हैं ग्राहक से बात की और सटर खोल कर उनको अंदर कर दिया फिर ताला जड़ दिया जब ग्राहक सामान खरीद लेता है तब अंदर से दुकान के मालिक का मैसेज आता है मैसेज आते ही बाहर खड़े चौकीदार द्वारा फिर से सटल खोली जाती है और ग्राहक को बाहर निकाला जाता है यह खेल कुलपहाड़ के बाजार में कई दिनों से चल रहा है लेकिन प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है आखिर क्या वजह है यह तो जांच का ही विषय है लेकिन कहीं न कहीं इन दुकानदारों द्वारा भोली भाली जनता को काल के गाल में धकेला लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान भी नहीं दे रहा है।
यह मामला महोबा जनपद के कुलपहाड़ बाजार का है।नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
जनपद-महोबा