बस पलटने से यात्रियों में मची चीख पुकार , आधा दर्जन लोग हुए घायल

बस पलटने से यात्रियों में मची चीख पुकार , आधा दर्जन लोग हुए घायल

हमीरपुर जनपद में क्षेत्र के अमून्द गाँव के पास रात में बरात लेकर जा रही एक प्राइवेट बस सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में सड़क के किनारे खाई में पलट गई। जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के अमूंद गांव के उमेश पुत्र प्रजापत राजपूत की शादी जनपद महोबा के सूपा गांव में रहने वाली लड़की के साथ तय हुई थी। शुक्रवार की रात बरात निजी बस से रवाना हुई। बस गांव से निकली हुई थी। तभी सामने से आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में चालक का बस से संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे खाई में घुस गई। बस में सवार बारातियों की चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में ग्रामीण मौके पर आए और बस में सवार बारातियों को बाहर निकाला। जिनमें आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि बस में तकरीबन 35-40 बराती थे। घायलों में जराखर गांव निवासी शिव सिंह पुत्र चतुर्भुज, जगत राम पुत्र महिपाल, मऊरानीपुर के भटवारा गांव के नरेंद्र पुत्र रतिराम, जरिया थानाक्षेत्र के कछुआकलां गांव के बलवान पुत्र चेतराम, गोहांड के राममोहन पुत्र श्यामलाल, औंता गांव निवासी कारी पुत्र पंचा, नंदना गांव के लव कुश पुत्र ज्ञान पाल सिंह और सरगांव गांव के विनोद पुत्र प्यारेलाल घायल हो गए हैं। जिन्हें राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *