कोविड टीकाकरण पूर्णताः सुरक्षित है- सुथान अब्दुल्ला

कोविड टीकाकरण पूर्णताः सुरक्षित है- सुथान अब्दुल्ला (एसडीएम कुलपहाड़)

पंचायत भवन जैतपुर में ग्रामीणों के साथ बैठक कर किया जागरूक।

कोविड महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण कराना बताया बेहद जरुरी।

सभी लोग स्वयं आगे आकर अपनी कोरोना जांच कराएं।

नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
ब्यूरो रिपोर्ट/बेलाताल(महोबा) विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
कोविड महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण है जरुरी।
टीकाकरण कराने में भ्रमित न हों भ्रांतियां एवं अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें।
कोविड टीकाकरण पूर्णताः सुरक्षित है।
उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ सुथान अब्दुल्ला ने पंचायत भवन जैतपुर में नागरिकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि ग्रामीणों को स्वयं आगे आकर अपनी कोरोना जाँच करानी चाहिए कोविड महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण कराना बेहद जरुरी है और वर्तमान समय में एक मात्र सर्वोत्तम विकल्प है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कराने में नागरिक जागरुकता का परिचय दें और भ्रमित न हों तथा भ्रांतियां एवं अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें। कोविड टीकाकरण पूर्णताः सुरक्षित है। उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ ने ग्रामीणों से अनुरोध करते हुए कहा कि दो गज की दूरी मास्क हैं जरूरी अपने हाथों को साबुन से धोते रहे आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करे।
डॉ पी के सिंह राजपूत प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतपुर ने बताया कि जिन लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लग चुका है, वह सभी लोग सुरक्षित हैं क्षेत्र में जैसे-जैसे कोविड टीकाकरण कैम्प आयोजित हों उस वक्त टीकाकरण कराने से शेष रह गए व्यक्ति कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरुर कराएं, घबरायें नहीं। जागरुक एवं सेवाभावी लोगों से अपील की गई है कि आम लोगों की कोविड टीकाकरण के सम्बंध में भ्रांति को दूर करने के लिए आगें आयें और समाज चेतना और मानवीय जीवन की सुरक्षा के इस कार्य में अपना बहुमूल्य योगदान दें। टीकाकरण कराने से हम महामारी से लड़ने में सक्षम हो सकते हैं लॉकडाउन या कर्फ्यू इसका विकल्प नहीं है और न ही इसे लम्बे समय तक लगाया जा सकता है। लॉकडाउन एवं कर्फ्यू से सामाजिक आर्थिक गतिविधियां अवरुद्ध होती हैं और लोगों के सामने सामाजिक जीवन की बुनियादी जरुरतों को पूरा करने का संकट भी विद्यमान होता है। इस आपदा से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही सर्वोत्तम विकल्प है जितनी जल्दी सभी नागरिक कोविड संक्रमण से बचाव का टीका लगवाएंगे उतनी ही जल्दी कोरोना कर्फ्यू से निजात मिलेगी।इस मौके पर एडीओ पंचायत कमलेश अनुरागी , ग्राम पंचायत सचिव आलोक द्विवेदी ,नवी मोहम्मद ,सनी ,नन्दकिशोर कुशवाहा, कल्लू उस्ताद ,हल्लू कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा सहित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!