जहरीली शराब पीने से युवक की हुई मौत, परिजनों ने मिलावटी शराब से लगातार तीन मौतों का लगाया आरोप

जहरीली शराब पीने से युवक की हुई मौत, परिजनों ने मिलावटी शराब से लगातार तीन मौतों का लगाया आरोप हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया गाँव में जहरीली शराब के पीने से बीते तीन दिनों में लगातार तीन मौतों का मामला सामने आया है। जिसमें आज फिर हुई जहरीली शराब की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों गुस्सा फूट पड़ा। तथा परिजनों के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने राठ कोतवाली में अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। मृतक के भाई रिंकू ने बताया कि, गाँव का ही एक युवक गाँव में जहरीली व मिलावटी शराब बेंचता है। जिसे पीने से बीते तीन दिनों में लगातार तीन मौतें हो चुकी हैं। बताया कि, दो मौतें इसी माह की 12 और 13 तारीख को हुई थी जिनका परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया था। बताया कि, आज सुबह तड़के उसके भाई अवधेश राजपूत पुत्र श्रमण की भी जहरीली शराब पीने के वजह से तबियत खराब हो गई जिससे बाद उसे राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर अवस्था को देखकर उसे मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने बताया कि, पड़ोसी गाँव बरदा में अवैध शराब का निर्माण होता है जिसकी सप्लाई आसपास के सभी गांवों में होती है। मृतक के भाई ने अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है। वहीं अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है व मृतक की पत्नी बबली सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मामले में पुलिस के मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!