श्रम ,वाणिज्य कर व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दुकानों पर की छापेमारी

श्रम ,वाणिज्य कर व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दुकानों पर की छापेमारी

हमीरपुर जनपद में राठ कस्बे के कोटबाज़ार सहित अन्य इलाकों में पुलिस विभाग , वाणिज्य कर विभाग व श्रम विभाग के द्वारा अभियान चलाकर निर्धारित समय अवधि से अधिक समय तक खुली दुकानों पर कार्यवाही की गई। जिसमें कुछ दुकानों के चालान काटे गये तो वहीं कुछ दुकानदारों पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बता दें कि, लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा यह कार्यवाही की गई है। इस दौरान प्रशासन के अमले को देखकर बाजार में हड़कंप मच गया व दुकानदार आनन फानन में अपनी दुकानों को बंद कर भागते हुए नजर आये। इस दौरान मौजूद वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर जयसिंह ने बताया कि, शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार दूध फल सब्जी आदि को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को जो निर्धारित समय अवधि के बाद भी खुली पाई गई उन पर कार्यवाही की जा रही है। तथा ऐसे दुकानदारों पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, अभी तक लगभग आधा दर्जन दुकानों पर कार्यवाही की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *