रास्ते से टैक्टर हटाने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
रास्ते से टैक्टर हटाने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के गलिहया गाँव में रास्ते में खड़े टैक्टर को हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गये व दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना से दोनों पक्षों के चार लोगों को चोटें आईं हैं। दोनों पक्षों ने राठ कोतवाली में एक दूसरे विरुद्ध घटना की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। राठ कोतवाली क्षेत्र के गलिहया गाँव के निवासी कुँअर लाल पुत्र मोहन लाल ने बताया कि, कल देर शाम गाँव के ही देवेन्द्र ने उसके घर के रास्ते पर टैक्टर खड़ा कर दिया था। बताया कि, जब उसने टैक्टर को हटाने के लिए कहा तो देवेन्द्र आक्रोशित हो गया और गाली गलौच करने लगा बताया कि, जब उन्होंने गाली गलौच का विरोध किया तो देवेंद्र व उसके अन्य सभी परिजन मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे। बताया कि,उसके साथ मारपीट होती देखकर उसका पुत्र भूपेंद्र व उसकी पत्नी सुषमा व उसकी बहु शिवकली उसे बचाने के लिए आये तो उक्त दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी बताया कि, मारपीट से उसे शरीर में कई जगह चोटें आईं हैं। मामले में पुलिस के द्वारा सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। वहीं राठ कोतवाली के इंस्पेक्टर ने बताया कि, रास्ते से टैक्टर हटाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है।जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।