लॉकडाउन को सफल बनाने के लिये पुलिस ने चेकिंग कर लोगों से की घर में रहने की अपील
लॉकडाउन को सफल बनाने के लिये पुलिस ने चेकिंग कर लोगों से की घर में रहने की अपील
हमीरपुर जनपद के राठ में कोतवाली पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए रास्ते में बेवजह घूमने वालों को दौड़ाते हुए घर मे रहने की अपील की। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने 10 मई तक लगाया गया लॉकडाउन कस्बे में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। लॉकडाउन में भी कस्बे की सड़कों पर चहल पहल बनी हुई है। बाजार में दुकानदार अपनी अपनी दुकानें खोले हुये बैठे है और ग्राहकों की भीड़ लग रही है।
बतादें कि कोरोना फेस टू की दूसरी लहर से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। जनपद में सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं कोरोना के कारण होने वाली मौतों का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है। करोना के बढ़ते मामले को देखते हुये प्रदेश सरकार ने 10 मई तक का लॉकडाउन लगाया है। लेकिन कस्बे में कोविड-19 की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। कोटबाजार, रामलीला मैदान में दुकानों पर लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही है। सड़कों पर भीड़-भाड़ व चहल-पहल बनी हुई है।
गुरूवार को पुलिस ने कड़ाई दिखाते हुये कोटबाजार, रामलीला मैदान में दुकान खोले बैठे दुकानदारों की दुकानों का बंद कराया है। साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।