108, 102 एम्बुलेंस कर्मचारियों को जागरूक कर बताये गये कोरोना से बचाव के तरीके
108, 102 एम्बुलेंस कर्मचारियों को जागरूक कर बताये गये कोरोना से बचाव के तरीके
हमीरपुर जनपद में राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज 108, व 102 एम्बुलेंस में तैनात कर्मचारियों को इस कोरोना महामारी से बचाव व बेहतर तरीके से कार्य करने को लेकर जागरूक किया गया तथा उन्हें कोविड संक्रमण से बचने के लिये तमाम तरीके बताये गये। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौर में एंबुलेंस कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। एम्बुलेंस सेवा के हमीरपुर जिला प्रभारी कपिल वार्ष्णेय ने बताया कि, किसी गांव या मुहल्ले में कोई कोरोना संक्रमित मरीज पाया जाता है तो उसको वहां से लाने की जिम्मेदारी 108 एंबुलेंस कर्मियों की ही होती है। वे मरीज को उसके घर या अस्पताल से रिफर किये गये अस्पताल लेकर जाते हैं। बताया कि,कोरोना महामारी से लड़ने में सभी स्वास्थ्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है लेकिन सबसे ज्यादा योगदान एंबुलेंस 108 पर कार्यरत रहने वाले कर्मियों का होता है। वे दिन-रात अपने फर्ज को अंजाम देने में जुटे हुए हैं।