राठ के सरकारी अस्पताल में सृजन संस्था ने लगवाया ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर
राठ के सरकारी अस्पताल में सृजन संस्था ने लगवाया ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर
हमीरपुर जनपद में राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज कस्बे की सामाजिक संस्था सृजन ने आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिये एक आक्सीजन कंसन्ट्रेटर लगवाया है जिससे कि, सीएचसी में आने वाले मरीजों को आक्सीजन की कमी का सामना ना करना पड़े। बता दें कि, राठ सीएचसी में इन दिनों सांस ना लेने से पीड़ित मरीजों की भरमार है। तथा ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता पड़ती है। सृजन एक सोंच संस्था के द्वारा इस कोरोना महामारी के समय आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिये आक्सीजन कंसन्ट्रेटर मंगवाये गये हैं जिन्हें कस्बे के सरकारी व निजी अस्पतालों में लगवाया जा रहा है। ताकि आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सके। सृजन संस्था के पदाधिकारी विनय गुप्ता ने बताया कि,वह लोग लगातार अपनी क्षमता के अनुसार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मंगवाते रहेंगें ताकि राठ क्षेत्र के लोगों को ऑक्सीजन की कमी का सामना ना करना पड़े।