भतीजे ने धारदार हथियार से चाचा की उंगली को काटकर किया अलग,बचाने आई चाची को भी पीटा

भतीजे ने धारदार हथियार से चाचा की उंगली को काटकर किया अलग,बचाने आई चाची को भी पीटा। हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के कैंथी गाँव में आज एक युवक ने मामूली विवाद के चलते अपने चाचा के साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार से उसकी उंगली काट दी तथा इसी दौरान बीच बचाव करने पहुंची चाची को भी उक्त युवक ने पीट दिया। पीड़ितों ने लहूलुहान अवस्था में कोतवाली पहुंचकर आरोपी भतीजे के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। राठ क्षेत्र के कैंथी गाँव के निवासी सीताराम पुत्र कमला ने बताया कि, आज सुबह उसकी माँ की तेहरवीं कार्यक्रम में आये टेंट हाउस वापस रखवाने के दौरान उसका भतीजा रामसिंह पुत्र गजराज शराब के नशे में धुत होकर आया और उसके साथ अचानक मारपीट करने लगा बताया कि, जब वह वहां से भागकर अपने घर के दरवाजे पर पहुंचा तो पीछे से उसका भतीजा रामसिंह आया और धारदार हथियार से हमला कर उसकी उंगली काटकर अलग कर दी।तभी उसी दौरान उसकी पत्नी सम्पत उसे बचाने के लिये दौड़ी तो उक्त शराबी ने उसके साथ भी जमकर मारपीट कर दी। मामले में कोतवाली पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *