नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान के दोनों गुटों में हुई खूनी मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान के दोनों गुटों में हुई खूनी मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)-
पुलिस की नाक के नीचे होता रहा खूनी संघर्ष और पुलिस को नहीं मिली कोई खबर,लग रहे हैं पुलिस पर प्रश्न चिन्ह दरअसल मामला महोबा जिले के महोबकण्ठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बम्होरी कुरमन का है जहां पर नवनिर्वाचित वर्तमान प्रधान तथा पूर्व प्रधान दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट चले लाठी डंडे दोनों पक्षों फूटे सिर जमकर चले लाठी डंडे पुलिस के नाक के नीचे होती रही खूनी मारपीट, नजदीकी पुलिस को नहीं लगी कोई भनक, फिलहाल पुलिस पर प्रश्न चिन्ह तो लगते ही रहते हैं क्योंकि पुलिस का इतिहास रहा है कि वक्त पर पुलिस कभी नहीं पहुंचती जब पहुंचती है तो घटना हो चुकी होती है। आपको बता दें कि इस खूनी संघर्ष मारपीट में प्रथम पक्ष के लोग हरगोविंद पुत्र गिरजा प्रसाद विश्वकर्मा, राम प्रकाश पुत्र मोहनलाल, सुदीप पुत्र महेंद्र, सावित्री पत्नी महेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार पुत्र जवाहरलाल, हरप्रसाद पुत्र कल्लू धोबी , विशाल श्रीवास पुत्र छन्नू सिंह धोबी, श्रीमती कमलेश पत्नी हरप्रसाद ,विनिल पुत्र हरप्रसाद और दूसरे पक्ष के लोग महेश चंद्र पुत्र राजाराम, सोनू रमेश चंद सेन, संतोष पुत्र रामस्वरूप, श्रीमती सुनीता पत्नी जयप्रकाश , जय कुंवर पत्नी गुलाबचंद, ममता पत्नी नंदराम, पार्वती पत्नी मथुरा प्रसाद चमार घायल हो गए हैं जिनका पुलिस द्वारा नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराया गया है उधर महोबकंठ थानाप्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज की जा रही है।