आपसी विवाद में हुई खूनी मारपीट,पूर्व प्रधान पर लगे मारपीट के आरोप
आपसी विवाद में हुई खूनी मारपीट,पूर्व प्रधान पर लगे मारपीट के आरोप—————
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)-
चरखारी थाना क्षेत्र के गौरहारी गांव में आपसी और पुरानें विवादों के चलते गांव के दो परिवारों के मध्य सर पुटउव्ल हो गया ।जिसमें घायल कालीदीन विश्वकर्मा व उसके पुत्र वीरेंद्र विश्वकर्मा ने गौरहारी के पूर्व प्रधान राजू राजपूत पर अनावश्यक मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने गोरहरी चौकी व जिलाधिकारी को भी घटना से पहले अवगत कराया था, परंतु जिलाधिकारी के कहने के बाद भी गौरहरी पुलिस मौके पर पहुंची, जब विरोधी पक्ष घटना को अंजाम दे चुका था। उसके बाद पहुंची गौरहारी पुलिस ने कहा कि अब हम लोग आ गए हैं ।अब कोई कुछ नहीं कर सकता ,परंतु पीड़ितों का आरोप है कि, जब गांव के ही लोग उसके परिवार के साथ मारपीट कर रहे थे। तब मुहाल के लोगों ने ही हम लोगों को बचाया और घटना के बाद ही गौरहारी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों का इलाज चरखारी अस्पताल में किया जा रहा है।तमाम दावों के बीच अभी तक विश्वकर्मा परिवार का जो विरोधी पक्ष है वह सामने नहीं आया है। विवादों में दो पक्षों का बराबर की सहभागिता होती है ,परंतु अभी तक दूसरे पक्ष के सामने न आने से मामला उलझा हुआ है। तमाम आरोपों के बीच पुलिस की जांच अभी बाकी है। देखना है कि आखिर सरपुट्उवल के बीच मामला क्या है? उधर पूर्व प्रधान राजू राजपूत ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है और इस मामले में थाना पुलिस का कहना है कि जांच कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।