“एण्टी रोमियो टीम” द्वारा शहर में भ्रमण कर बालिकाओं/महिलाओं को बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रति किया सचेत एवं जरुरतमंदो को वितरित किये मास्क
“एण्टी रोमियो टीम” द्वारा शहर में भ्रमण कर बालिकाओं/महिलाओं को बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रति किया सचेत एवं जरुरतमंदो को वितरित किये मास्क————————-
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)-
पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में प्रभारी एण्टी रोमियो टीम निरीक्षक श्रीमती रचना सिंह मय टीम द्वारा शहर के मुख्य बाजार/मोहल्लो में भ्रमण कर बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रति बालिकाओं/महिलाओं को सचेत करते हुए उन्हे अपने घरो पर ही रहने की हिदायत दी गई एवं घरों से बाहर निकलते समय मास्क लगाने व भीड़-भाड वाले स्थानों पर 02 गज की दूरी बनाये रखने को कहा गया, साथ ही बार-बार अपने नाक/मुँह को छुने से बचे व हाथों को नियमित अन्तराल में सैनेटाइज करने, साबुन/पानी से धोते रहने की सलाह दी गई, इसके साथ ही जो लोग बेवजह भीड़ लगाये बैठे थे उन्हे घर में रहने की सख्त हिदायत देते हुये छोड़ा गया, बस स्टैण्ड पर बैठे हुये लोगों से पूंछतांछ की गयी और सभी से यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की गयी इसी क्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को नारी शक्ति का अहसास कराते हुए अपने अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया, इस दौरान टीम द्वारा कई जरुरतमंदो को मास्क का वितरण भी किया गया ।