आंशिक लॉकडाउन/कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने को बढ़ाई गई सख्ती

आंशिक लॉकडाउन/कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने को बढ़ाई गई सख्ती—————–

नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)-
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा लगाए गए आंशिक लॉकडाउन/कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराये जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर जनपदीय पुलिस के उच्चाधिकारीगण मय फोर्स के साथ सड़क पर मुस्तैद रहे तथा महोबा मुख्यालय क्षेत्र में पुलिस ने अनावश्यक घूमने वालों को रोंककर सख्ती से पूंछतांछ की और कड़ी चेतावनी देकर जाने दिया गया, लॉकडाउन के चलते समूचे कस्बे की दुकानें बंद रहीं, दवा की दुकानों का संचालन किया जा रहा है । जनपदीय पुलिस द्वारा कई टीमें बनाकर मुख्य मार्ग पर गुजरने वालों को रोंककर पूछताछ की जा रही है तथा बिना हेलमेट व बिना मास्क वालों का चालान भी किया जा रहा है, साथ ही टीम द्वारा बैंकों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया लोगो से हाथों को नियमित अन्तराल में सैनेटाइज करते रहें एवं साबुन/पानी से धोते रहने व सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील की गयी ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामप्रवेश राय द्वारा मय यातायात पुलिस व थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया तथा क्षेत्राधिकारी चरखारी श्री उमेश चन्द्र द्वारा मय फोर्स के साथ बैंक, मार्केट, मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल को चेक किया गया जिसमें आंशिक लॉकडाउन/कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *