विद्युत विभाग की लापरवाही दे रही है हाइवे पर मौत को दावत,जिम्मेदार मौन
विद्युत विभाग की लापरवाही दे रही है हाइवे पर मौत को दावत,जिम्मेदार मौन
ब्यूरो रिपोर्ट/कुलपहाड़-महोबा -विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)-
विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही दे रही बड़े हादसे को न्योता।जिम्मेदारों की लारवाही से हो सकती है कोई बड़ी जनहानि।
लंबे समय से ये खम्मा है क्षतिग्रस्त,जिम्मेदार मौन।सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के सामने का मामला।विद्युत विभाग नहीं आ रहा है लापरवाही से बाज।विद्युत विभाग की लापरवाही दे रही है हाइवे पर मौत को दावत,जिम्मेदार मौन।कुलपहाड़ में विद्युत विभाग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है। ज्ञात हो कि सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के सामने हाईवे पर ही लंबे समय से क्षतिग्रस्त डला विद्युत का खम्मा दे रहा मौत को दावत। फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मौन बने हुए हैं। किसी भी दिन विद्युत का ये खम्मा हाईवे पर गिर सकता है जिससे कोई बड़ी घटना घट सकती है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे कभी भी किसी भी समय इस खम्मे से हाईवे पर कोई बड़ी जनहानि हो सकती है लेकिन जिम्मेदारों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहे हैं। आश्चर्य की बात तो ये है कि हाईवे से जनपद के सभी अधिकारी और नेता आए रोज निकलते हैं लेकिन फिर भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे कोई बड़ी जनहानि हो सकती है। बता दें कि कुलपहाड़ में हाइवे पर लगा विद्युत खम्मा दे रहा मौत को दावत लेकिन फिर भी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी मौन बने है।