इलाहाबाद बैंक में लगा हुजूम,उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां,जिम्मेदार मौन
इलाहाबाद बैंक में लगा हुजूम,उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां,जिम्मेदार मौन।
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा- विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)-
हमेशा ही लगा रहता है इलाहाबाद बैंक में हुजूम।बैंक के खाताधारकों को नेटवर्क फेल जैसी समस्या से भी हमेशा ही गुजारना पड़ता है।इलाहाबाद बैंक कुलपहाड़ में उड़ाई जा रही है सोशल डिस्टेंस की धज्जियां,जिम्मेदार मौन।
बैंक के खाता धारक दूरदराज से आते हैं फिर भी उन्हें इस कड़ाके की धूप में खड़ा रहना पड़ता है।
बैंक के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां।
बैंक के बाहर घंटों धूप में खड़ा रहने से खाताधारकों में नाराजगी।
इलाहाबाद बैंक कुलपहाड़ में उड़ाई जा रही हैं सोशल डिस्टेंस की धज्जियां फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मोन हैं।ज्ञात हो कि कोरोना अब अपने पूरे पैर पसार चुका है और मौतों का आंकड़ा भी दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे।बता दें कि इलाहाबाद बैंक के खाताधारक ने बताया कि मुझे अंदर ही नहीं ले रहे हैं,कहा है कि जो लोग उनके फेवर के हैं उनका काम बाहर ही कर रहे।