उन्नाव जिला महिला प्रत्याशी ज्योति देवी के प्रार्थना पत्र
उन्नाव जिला महिला प्रत्याशी ज्योति देवी के प्रार्थना पत्र ब्यूरो
बड़ी उम्मीदो तथा इंसानियत की ईमानदारी पर यकीन करने के बावजूद भी जब किसी व्यक्ति के विश्वास का कत्ल किया जाता है ।तो बहुत ही दिल पर तथा मानवता को ठेस पहुंचती है । अगर इसी तरह से ईमानदारी को ठेंगा दिखाकर के मानवता का कत्ल किया जाता रहा । तो इंसानियत और इमानदारी पर भरोसा कैसे किया जा सकता है । गरीबों की थाली में जब राजा ही छेद करने लगेंगे तो जनता के दिल पर क्या गुजरेगी । बहुत ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि जिन आदरणीयो को प्रशासन के द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई थी । उन्हीं लोगों के द्वारा षड्यंत्र व अनियमितता रच करके । सत्ता धारियों के पक्ष में त्रिस्तरीय चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया । जो वर्तमान समय में सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं । अब वह गंभीरता का विषय बना हुआ है । ऐसा ही एक प्रकरण ग्राम गौसा प्रयागपुर ब्लॉक गंज मुरादाबाद तहसील बांगरमऊ जिला उन्नाव का मामला सामने आया हुआ है । जिसमें श्रीमती ज्योति देवी पत्नी अरुण कुमार निवासी ग्राम गोसा प्रयागपुर ब्लॉक गंज मुरादाबाद तहसील बांगरमऊ ग्राम पंचायत चुनाव 2021 मे प्रधान पद की प्रत्याशी थी । जिन्होंने आरोप लगाते हुए यह बताया कि मतगणना मे षड्यंत्र करके भरपूर अनियमितताएं की गई है । जो बेईमानी को बढ़ावा देते हुए , समाज में भ्रष्टाचार की आग लगाने का कार्य कर रही है। श्रीमती के द्वारा संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी उनकी एक भी ना सुनी गई । यदि इसी तरह संबंधित अधिकारियों की कार्यशैली रही ।तो भविष्य में चिंता का विषय बना रहेगा ।जो दुखद एवं निंदनीय है । अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेता है या फिर बांधेगा भ्रष्टाचारी आदरणीयो के सिर पर ताज ।