पत्रकार रवि के मामले पर जिला संभल प्रशासन उदासीन

रिपोर्ट✒️ नीरज जैन

पत्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेषित

पत्रकार रवि के मामले पर जिला संभल प्रशासन उदासीन

एंकर -UP संभल पत्रकार रवि की गर्भवती पत्नी को एक निजी अस्पताल ने गंभीर हालत में रात्रि अस्पताल से बाहर निकाला डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची थी महिला, निर्भीक निष्पक्ष पत्रकार रवि अपने परिवार की जिम्मेदारी को उठाने के साथ-साथ अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता की नजर से देखा
अन्य एक महिला की सड़क पर डिलीवरी की वीडियो बनाने की रवि पत्रकार को मिली सजा देर रात में किसी भी निजी अस्पताल ने महिला को नही किया भर्ती,देर रात में सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाई गई महिला जहां महिला ने एक नवजात शिशु को दिया जन्म,

पत्रकार रवि का आरोप मेरे साथ हुई मारपीट साथ ही डॉक्टर ने मेरे ऊपर तान दिया रिवॉल्वर मोबाइल छीन कर तोड़ा आई गम्भीर चोट पीड़ित पत्रकार रवि के द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने डॉक्टर पर किया मुकद्दमा दर्ज 24 घंटे बाद

V/O- संभल जनपद के चंदौसी से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली और मानवीय संवेदनाओं को द्रवित करने वाली घटना सामने आई है जहां चंदौसी कोतवाली अंतर्गत मुंसिफ रोड स्थित डॉक्टर कृष्ण अवतार नर्सिंग होम डॉ शरद रवी डॉ मोनिका अग्रवाल के एक प्राइवेट अस्पताल में पत्रकार रवि अपनी बीबी की प्रसूति करने गया तो डॉक्टर मोनिका ने पत्रकार की बीबी को यह कह कर अपने अस्पताल में भर्ती किया की सब ठीक है में नार्मल डिलेवरी कर दूंगी अभी तुम 5 हजार रूपये एडवांस जमा कर दो और तुम अस्पताल के बहार बैठो तो पत्रकार रवि कुमार ने ने स्टाफ को 5 जमा कर अस्पताल के बहार बैठ गए तभी लगभग 10.30 बजे पत्रकार ने देखा की डॉक्टर मोनिका के अस्पताल में भर्ती एक गर्व बति महिला रोड पर टहल रही थी उस महिला के हाथ में निडिल लगी हुयी थी लगभग 1 घंटे से लगातार गर्वबती रोड के इधर उधर चक्कर लगा रही थी तो अचनाक वो गर्वबती महिला रोड किनारे गिर गयी और चीखने लगी तभी उस गर्वबती महिला ने रोड किनारे एक नवजात को जन्म दे दिया डॉकटर मोनिका और डॉक्टर शारद रवि के हॉस्पिटल का ये अमानवीय व्यबहार देख अस्पताल के बहार खड़े पत्रकार ने रोड पर नवजात को जन्म देने की दूर से वीडियो शूट कर लिया तो डॉक्टर शारद रवि को इस बात का पता चला की उसके हॉस्पटल के आमनवीय व्यबहार की पत्रकार की वीडियो बना ली तो डॉक्टर शारद रवि अपने स्टाफ के रोड पर आया और पत्रकार पर रिबोलवर तान दी और उसका फोन छीन कर तोड़ दिया और पत्रकार रवि कुमार को गन्दी गन्दी गालियाँ देकर पत्रकार और उसके भाई को पीटा जिससे सभी को गंभीर चोटे आयी और यही नहीं शराब के नशे में धुत्त डॉक्टर शारद ने और डॉक्टर मोनिका ने पत्रकार मारपीट कर उसकी बीबी को अपने अस्पताल से बहार निकाल फेका और कहा जा आज तेरी डिलेवरी कोई भी शहर का हॉस्पिटल नहीं करेगा और पत्रकार अपनी बीबी को नाजुक हालत में शहर के कई निजी हॉस्पिटलों में भटकता रहा गया मगर पत्रकार की बीबी की डिलेवरी की निजी अस्पताल ने नहीं की फिर पत्रकार रवि चन्दौसी के सरकारी अस्पताल में गया और अपनी बीबी को भर्ती कराया ,अस्पताल में भर्ती एक गर्वबती महिला ने रोड पर नवजात को जन्म दिया तो पत्रकार ने दूर से उसकी वीडियो बनाई तो पत्रकार को पड़ा महंगा फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर शारद रवि और उसकी पत्नी डॉकटर मोनिका और उन्ही के निजी अस्पताल में चला रहा मैडिकल संचालक अमित और 5 अज्ञात लोगो पर धारा 143,323,427,506 में मुकदमा दर्ज किया है
घटना 30 तारीख के रात की है
बाइट -अनूप कुमार पीड़ित पत्रकार9719193785 रवि कुमार जी का नंबर है इंडिया न्यूज़ के पत्रकार हैं उत्तर प्रदेश जिला संभल के रहने वाले हैं आज दोपहर 2:40 पर वार्तालाप कर पूरे मामले की पुष्टि की गई रवि कुमार जी उचित कार्रवाई मामले पर चाहते हैं सिर्फ f.i.r. से संतुष्ट नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!