कोविड जाँच कराने के लिए प्रत्याशियों व उनके एजेंटों की राठ सीएचसी में रही भारी भीड़
कोविड जाँच कराने के लिए प्रत्याशियों व उनके एजेंटों की राठ सीएचसी में रही भारी भीड़।
हमीरपुर जनपद के राठ सीएचसी में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में शामिल होने वाले प्रत्याशियों व उनके एजेंटों की कोरोना जाँच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें मतगणना स्थल का पास जारी किया जाएगा। प्रशासन के इस आदेश के बाद राठ सीएचसी में जांच कराने वाले प्रत्याशियों व एजेंटों की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि, दो मई को पंचायत चुनाव की मतगणना में प्रत्याशियों व उनके एजेंटों के लिए कोरोना की अनिवार्य कर दी गई है। जिस वजह से राठ सीएचसी में कोविड कई जाँच कराने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान तमाम प्रत्याशी व उनके एजेंट आपस में धक्का मुक्की व हंगामा करते हुए भी नजर आये। तो वहीं इस दौरान शारिरिक दूरी के नियमों की भी धज्जियाँ उड़ती हुई नजर आई एवं लोग एक दूसरे से सटकर खड़े हुए दिखाई दिये।