छतेसर नदी के घाटों पर जिम्मेदारों की मिली भगत से लंबे समय से अबैध बालू खनन कारोवार बेखौफ जारी

छतेसर नदी के घाटों पर जिम्मेदारों की मिली भगत से लंबे समय से अबैध बालू खनन कारोवार बेखौफ जारी
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा में जिम्मेदार अफसरों की व खनन माफियाओं की मिली भगत के चलते अबैध बालू खनन का खेल बेखौफ जारी है खनन माफियाओं के द्वारा कई वर्षों से बालू खनन का कार्य किया जा रहा है जिसमें जिम्मेदार अफसरों की संलिप्ता रहती है जिसके चलते आज तक अबैध खनन का कारोवार आज तक नहीं रुक सका सरकारी संपदा की लूट मची हुई है तो प्रदेश के मुखिया भी इस बात को लेकर जरा भी विचार नहीं कर रहे हैं जबकि मीडिया के द्वारा अबैध बालू खनन की खबरें समय समय पर प्रकाशित की जातीं रहीं हैं किंतु सेटिंग की चैन इतनी मजवूत है कि आज तक टूटने का नाम नहीं ले रही है ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है महोबा जनपद की छतेसर नदी घाटों पर जहाँ खदान नम्वर 9,10,11पर खनन माफियाओं के द्वारा रात में अबैध खनन कर देश की संपत्ति को लूटने का काम किया जा रहा है गुप्त सूत्रों की मानें तो खनन माफियाओं के द्वारा जिम्मेदार उच्च अफसरों को भारी सुविधा शुल्क दी जाती है इस तरह भ्रष्ट अफसर चंद पैसों के लालच में देश की वहुमूल्य संपदा बेचने से भी नहीं चूक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *